Katrina Kaif Vicky Kaushal की Honeymoon से First Photo Viral, Sunset में Beach Side दिखे | Boldsky

2022-03-30 20

Vicky-Katrina honeymoon FIRST PIC OUT: Bollywood's handsome hunk Vicky Kaushal married his girlfriend Katrina Kaif in the month of December last year. Vicky-Kat could not go on honeymoon due to taking 7 rounds during Corona and then they got busy with work. A few days back, both of them went on a mini honeymoon after completing all the professional commitments. Both were seen at the Mumbai airport in the dark of night, from where their photos came out and went viral like fire on the internet. Ever since these pictures surfaced, fans have been waiting for the pictures of Vicky-Kat's honeymoon, which is finally over.

Vicky-Katrina honeymoon FIRST PIC OUT: बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल ने बीते साल दिसम्बर के महीने में अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ शादी रचाई थी। कोरोना के दौरान 7 फेरे लेने की वजह से विक्की-कैट हनीमून पर नहीं निकल पाए और फिर ये काम में व्यस्त हो गए। कुछ दिनों पहले ही ये दोनों सारे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पूरे करने के बाद मिनी हनीमून पर निकले थे। दोनों रात के अंधेरे में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे, जहां से सामने आईं इनकी फोटोज इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही फैंस विक्की-कैट के हनीमून की तस्वीरों का इंतजार कर रहे है, जो आखिरकार खत्म हो गया है। 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर हनीमून की पहली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर से यह साफ हो गया है कि विक्की-कैट (Katrina Kaif) हनीमून मनाने के लिए पहाड़ों पर नहीं बल्कि समुंदर किनारे गए हैं। विक्की ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें ढलते हुए सूरज की किरणें समुंदर के पानी पर पड़ती नजर आ रही हैं, जो समुंदर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। विक्की की यह तस्वीर सामने आने के बाद से ही फैंस उनसे और तस्वीरों की डिमांड कर रहे हैं। जब तक विक्की और कैट हनीमून की और तस्वीरें शेयर नहीं करते हैं, तब तक फैंस को उरी स्टार की इसी तस्वीर से काम चलाना पड़ेगा।

#KatrinaVickyHoneymoonFirstPhoto

Videos similaires